Jharkhand की परंपरा के साथ हुआ पीएम मोदी का स्वागत

  • 2 days ago
झारखंड: प्रधानमंत्री मोदी आज यानी 15 सितंबर को झारखंड के जमशेदपुर में कार्यक्रम के लिए पहुंचे थे। रांची एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का आरती कुजूर ने जावा पहनाकर स्वागत किया। मीडिया से बातचीत में आरती कुजूर ने बताया कि झारखंड भगवान बिरसा मुंडा की धरती है। झारखंड में हम प्रधानमंत्री जी का स्वागत करते हैं। आज झारखंड का सबसे बड़ा त्योहार है। करमा त्योहार भाई और बहनों का त्यौहार होता है। इस त्योहार में बहनें अपने भाई को जावा लगाती हैं। बहनें अपने भाईयों की सुरक्षा, सफलता और दीर्घायु की कामना करती हैं। पीएम मोदी ने इस त्योहार के बारे में जानकर अपनी खुशी जाहिर की और झारखंड की महिलाओं को सुरक्षा का वादा किया।

#jamshedpur #jharkhand #tatanagar #pmmodi #narendramodi #karmafestival #vandebharat #vandebharattrain #modernindia #viksitbharat #ians #jmm #congress

Category

🗞
News

Recommended