• last year
निगम कर्मी जुटे सफाई में

अजमेर. कुछ माह पूर्व तक आनासागर को अपनी चपेट में लेने वाली जलकुंभी का जाल तारागढ़ के पास हजरत मीरा साहब की दरगाह के झालरे में फैल गया है। नगर निगम की टीम ने झालरे से जलकुंभी की सफाई का कार्य शुरू कर दिया है। जानकारों का कहना है कि आनासागर झील के पानी को बोतलों व डिब्बों में भर कर ऊपर लाए जाने के दौरान ही जलकुंभी की पहुंच झालरे तक होना संभावित है। सोमवार को निगम की टीम ने सफाई शुरू कर दी है। तारागढ़ निवासी मोलाजिया ने बताया कि काफी समय से यह निरंतर फैल रही है। पानी में भी बदबू आने लगी है। निगम के अधिशाषी अभियंता मनोहर सोनगरा ने बताया कि जलकुंभी को साफ करने का काम इसी माह पूरा करने का प्रयास है।

Category

🗞
News

Recommended