• last year
फ्लाइट कैंसिल होने से दौरा टला

अजमेर. आनासागर झील में जलकुंभी की समस्या के स्थायी निदान के लिए शनिवार को नागपुर से आने वाली विशेष समिति का दौरान टल गया। दरअसल नागपुर से किशनगढ़ की फ्लाइट के आकस्मिक रूप से रद्द हाे जाने के कारण टीम नहीं आई। अब आगामी कार्यक्रम तय किया जाएगा। झील में करेगी वैज्ञानिक जांच,जलकुंभी दोबारा न पनपे इसके लिए स्थायी समाधान ढूंढे जाएंगे। समिति की ओर से केमिकल यूज का प्रयोग भी किया जाएगा।

Category

🗞
News

Recommended