गहरा हो एस्कैप चैनल और आनासागर

  • 12 hours ago
बदबू व सड़ांध में रहने की मजबूरी, ब्रह्मपुरी निवासी नारकीय जीवन जीने को मजबूर

-राजस्थान पत्रिका के अभियान से जुड़े, बताई व्यथा
अजमेर. पिछले दो सालों से मानसून में जलभराव का दंश झेल रहे ब्रह्मपुरी के लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर है। एस्कैप चैनल से गलियों की नाली में घुसे पानी के साथ आईं मछलियां मरने से क्षेत्र में बदबू का आलम है। जलभराव के दौरान गंदे पानी में खड़े होकर रसोई में खाना बनाने व शौचालय का इस्तेमाल नहीं कर पाने की पीड़ा क्षेत्रवासी अभी नहीं भूल पाए हैं।

राजस्थान पत्रिका के ‘ड्रेनेज का बने मास्टर प्लान’ अभियान की कड़ी में स्पीक आउट कार्यक्रम में मंगलवार को क्षेत्रवासियों ने अपनी बात बेबाकी से रखी। ब्रह्मपुरी वासियों ने पत्रिका की ओर से उनकी समस्याएं उठाने पर भी प्रयासों को सराहा।

Category

🗞
News

Recommended