Delhi में सड़कों के गड्ढों पर चल रही सियासत को लेकर बोले Vikaspuri के लोग

  • 17 hours ago
दिल्ली: राजधानी दिल्ली में सड़कों के गड्ढों को लेकर सियासत गर्माई हुई है। पूरी दिल्ली सरकार सड़कों पर उतर आई है। वहीं विकासपुरी विधानसभा क्षेत्र में ग्राउंड रियलिटी चेक करने उतरी आईएएनएस की टीम को मिले विकासपुरी इलाके में फ्लाईओवर के साथ की सड़क काफी बड़े हिस्से में टूटी हुई है। ऐसा लगता है कि दिल्ली में नहीं बल्कि किसी गांव में घूम रहे हों, यह सिर्फ चुनाव को लेकर नौटंकी हो रही है यह लंदन पेरिस जैसी सड़कें तो नहीं बनाएंगे। हां कांगो और अफ्रीका जैसी सड़कें जरूर बना देंगे। वहीं दूसरे इलाके में रहने वाले संजय कुमार का कहना है कि लोगों को परेशानियां उठानी पड़ती हैं। आप कोई भी एक्सप्रेसवे देख लो कितने अच्छे बन गए हैं लेकिन दिल्ली के अंदर सड़कों में गड्ढे गड्ढे हैं। इसके अलावा ललित त्यागी का कहना है कि 10 साल में कुछ नहीं हुआ तो अब क्या उम्मीद की जा सकती है। मेरी सोसायटी के आगे सीवर लाइन डाली गई थी लेकिन उस सड़क को अब तक नहीं बनाया कई बार शिकायत कर ली लेकिन आज तक वह सड़क रिपेयर नहीं हुई।

#delhinews #atishi #aapgovernment #delhiroads #vikaspuri

Category

🗞
News

Recommended