• last month
दिल्ली: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया पर ईडी द्वारा केस दर्ज करने के बाद उनकी पत्नी की ओर से प्रॉपर्टी सरेंडर किए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए जेडीयू नेता केसी त्यागी ने कहा कि ईडी के केस दर्ज करने के बाद श्रीमती सिद्धारमैया का ये वक्तव्य आश्चर्यजनक है कि वह जो प्लॉट उनको आवंटित हुआ है वह उनको वापस करेंगी। आमतौर पर ये मामला भ्रष्टाचार का लगता है और इसमें जो कानूनी एजेंसियां हैं वो अपना काम कर रही हैं हम उसका स्वागत करते हैं। दिल्ली पुलिस द्वारा सोनम वांगचुक को हिरासत में लिए जाने पर त्यागी ने कहा कि 2 अक्टूबर को गांधी जयंती है उस दिन प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति से लेकर विभिन्न दलों के राजनेता राजघाट पर गांधी जी को श्रद्धांजलि देते हैं। ऐसे में किसी भी संस्था या व्यक्ति द्वारा वहां पर प्रदर्शन करना या इकट्ठा होना गैरवाजिब होगा ऐसा मानकर सरकार ने उनको रोका है। इसके अलावा सड़क पर धार्मिक संरचना को लेकर सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी पर केसी त्यागी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का हम हार्दिक स्वागत करते हैं, सड़कों पर बने धार्मिक केंद्र कई बार ईर्ष्या विद्वेष और विध्वंस के कारण बनते जा रहे हैं इसको लेकर समाज में अशांति भी है और असहिष्णुता भी है।

#kctyagi #jdu #karnataka #cmsiddaramaiah #ed #sonamwangchuk #gandhijayanti #supremecourt

Category

🗞
News
Transcript
00:00After filing the case of AD, Mr. Siddharmiya's statement is surprising that he will return the plots that he has received.
00:13Usually, according to tradition, this is a matter of corruption.
00:19This is a matter of seeking favour from the state government.
00:22And the law-abiding agencies are working on this.
00:28Namaskar.
00:29On 2nd October, on that day, the politicians of the various parties from the Prime Minister to the President,
00:37give a speech to Mr. Gandhi on the Rajghat.
00:41In such a situation, the government has stopped them, assuming that any organization or person will be present there or will gather.
00:52We warmly welcome this decision of the Supreme Court.
00:56Religious centres built on the roads are becoming the cause of jealousy, discrimination and violence.
01:05This creates unrest in the society.
01:08And this is what is heard.
01:10With this decision, peace will be established in the society.
01:14This is what we believe.

Recommended