• last month
हिण्डौनसिटी. नई फसल के बाजरे की आवक से कृषि उपज मंडी में कई माह से चल रही कारोबारी सुस्ती टूट गई है। मण्डी में प्रति दिन 8 से 9 हजार कट्टा बाजरे की आवक से मंडी यार्ड में रौनक दिखने लगी है। हालांकि बारिश से हुए खराब से मंडी में बीते वर्षों की तुलना में आवक कम होने से शुरुआती दौर में ही बाजरे के भाव उछाल पर हैं। बीते सात दिन में मंडी में करीब 50 हजार कट्टा बाजरे की आवक हो चुकी है। जिसमें मौसम खुुलने व धूप में तेजी के साथ इजाफा होगा।

Category

🗞
News
Transcript
00:00Please share and subscribe to support us.

Recommended