सवाईमाधोपुर. इस बार जिले में तीन केन्द्रों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य पर उड़द की खरीद की जाएगी। इसके लिए गत 15 अक्टूबर से पंजीयन शुरू हो गए है। हालांकि अभी तक तीनों केन्द्रों पर किसी भी किसान ने पंजीयन नहीं कराया है।
दीपावली पर्व नजदीक आने के साथ ही अब किसान खेतों से तैयार फसल को मण्डी में बेचने ला रहे है। इधर, जिले में एक नवम्बर से न्यूनम समर्थन मूल्य पर उड़द फसल की खरीद होगी। इसके लिए जिले में तीन केन्द्र बनाए है। वहीं 15 अक्टूबर से पंजीयन भी शुरू हो गए है। बीते चार दिन में तीनों केन्द्रों पर पंजीयन शून्य है।
साढ़े चार सौ रुपए अधिक मिलेंगे
सरकार ने इस बार उड़द का न्यूनतम समर्थन मूल्य 7400 रुपए प्रति क्विंटल रखा है, जबकि पिछले साल उड़द का न्यूनतम समर्थन मूल्य 6950 रुपए प्रति क्विंटल था। ऐसे में किसानों को उड़द बेचने पर इस बार साढ़े चार सौ रुपए अधिक मिलेंगे। हालांकि कृषि उपज मण्डी में उड़द के दाम पांच हजार रुपए से लेकर 7800 रुपए प्रति क्विंटल तक है। ऐसे में अब आगामी दिनों में भाव अच्छे मिलने से खरीद केन्द्रों पर भी किसानों का रूझान होगा।
यहां बनाए गए हैं केन्द्र
उड़द की खरीद के लिए सरकार ने तीन केन्द्र स्वीकृत किए है। सवाईमाधोपुर में चकचैनपुरा रोड स्थित अमरूद फल मण्डी, खण्डार व चौथकाबरवाड़ा में में क्रय-विक्रय सहकारी समिति में खरीद केन्द्र बनाए गए हैं। उधर, पूर्व में जिले में बौंली, मलारना चौड़, रवांजना डूंगर में खरीद केन्द्र थे लेकिन सरकार ने इन केन्द्रों को बंद कर दिया है। इससे किसानों को बिक्री करने के लिए दूर जाना पड़ेगा।
फैक्ट फाइल...
-इस बार सरकार ने उड़द का न्यूनतम समर्थन मूल्य रखा है-7400
- पिछले साल उड़द का न्यूनतम समर्थन मूल्य 6950 रुपए प्रति क्विंटल था।
-कृषि उपज मण्डी में उड़द का भाव- 5000 से 7820 रुपए प्रति क्विंटल।
-कृषि उपज मण्डी में रोज आ रहा उड़द-400 से 500 कट््टे।
- प्रतिदिन उड़द लेकर आ रहे किसान-50
- बाजरे की रोज आवक-1200 से 1300 कट््टे।
- तिल्ली की आवक-600 कट््टे।
इनका कहना है...
पूर्व में समर्थन मूल्य खरीद केन्द्र बौंली, मलारना चौड़, रवांजना डूंगर में भी किए जाते थे लेकिन सरकार ने इन केन्द्रों को समाप्त कर दिया है। इससे किसानों को बिक्री करने के लिए दूर जाना पड़ेगा। ऐसे में इन खरीद केन्द्रों पर फिर से शुरू नहीं किया तो किसान संघ जिला कलक्टर को ज्ञापन देगा।
लटूरसिंह गुर्जर, प्रांतमंत्री, किसान संघ सवाईमाधोपुर
इनका कहना है...
उड़द फसल की तुलाई को लेकर 15 अक्टूबर से ऑनलाइन प्रकिया शुरू कर दी है। क्षेत्र के किसान ई-मित्र पर जाकर गिरदावरी, भामाशाह तथा बैंक पासबुक के साथ आवेदन कर सरकारी कांटे पर उड़द की तुलाई करवा सकते है।
किशनलाल मीणा, उपरजिस्ट्रार, उपरजिस्ट्रार सहकारी समितियां सवाईमाधोपुर
दीपावली पर्व नजदीक आने के साथ ही अब किसान खेतों से तैयार फसल को मण्डी में बेचने ला रहे है। इधर, जिले में एक नवम्बर से न्यूनम समर्थन मूल्य पर उड़द फसल की खरीद होगी। इसके लिए जिले में तीन केन्द्र बनाए है। वहीं 15 अक्टूबर से पंजीयन भी शुरू हो गए है। बीते चार दिन में तीनों केन्द्रों पर पंजीयन शून्य है।
साढ़े चार सौ रुपए अधिक मिलेंगे
सरकार ने इस बार उड़द का न्यूनतम समर्थन मूल्य 7400 रुपए प्रति क्विंटल रखा है, जबकि पिछले साल उड़द का न्यूनतम समर्थन मूल्य 6950 रुपए प्रति क्विंटल था। ऐसे में किसानों को उड़द बेचने पर इस बार साढ़े चार सौ रुपए अधिक मिलेंगे। हालांकि कृषि उपज मण्डी में उड़द के दाम पांच हजार रुपए से लेकर 7800 रुपए प्रति क्विंटल तक है। ऐसे में अब आगामी दिनों में भाव अच्छे मिलने से खरीद केन्द्रों पर भी किसानों का रूझान होगा।
यहां बनाए गए हैं केन्द्र
उड़द की खरीद के लिए सरकार ने तीन केन्द्र स्वीकृत किए है। सवाईमाधोपुर में चकचैनपुरा रोड स्थित अमरूद फल मण्डी, खण्डार व चौथकाबरवाड़ा में में क्रय-विक्रय सहकारी समिति में खरीद केन्द्र बनाए गए हैं। उधर, पूर्व में जिले में बौंली, मलारना चौड़, रवांजना डूंगर में खरीद केन्द्र थे लेकिन सरकार ने इन केन्द्रों को बंद कर दिया है। इससे किसानों को बिक्री करने के लिए दूर जाना पड़ेगा।
फैक्ट फाइल...
-इस बार सरकार ने उड़द का न्यूनतम समर्थन मूल्य रखा है-7400
- पिछले साल उड़द का न्यूनतम समर्थन मूल्य 6950 रुपए प्रति क्विंटल था।
-कृषि उपज मण्डी में उड़द का भाव- 5000 से 7820 रुपए प्रति क्विंटल।
-कृषि उपज मण्डी में रोज आ रहा उड़द-400 से 500 कट््टे।
- प्रतिदिन उड़द लेकर आ रहे किसान-50
- बाजरे की रोज आवक-1200 से 1300 कट््टे।
- तिल्ली की आवक-600 कट््टे।
इनका कहना है...
पूर्व में समर्थन मूल्य खरीद केन्द्र बौंली, मलारना चौड़, रवांजना डूंगर में भी किए जाते थे लेकिन सरकार ने इन केन्द्रों को समाप्त कर दिया है। इससे किसानों को बिक्री करने के लिए दूर जाना पड़ेगा। ऐसे में इन खरीद केन्द्रों पर फिर से शुरू नहीं किया तो किसान संघ जिला कलक्टर को ज्ञापन देगा।
लटूरसिंह गुर्जर, प्रांतमंत्री, किसान संघ सवाईमाधोपुर
इनका कहना है...
उड़द फसल की तुलाई को लेकर 15 अक्टूबर से ऑनलाइन प्रकिया शुरू कर दी है। क्षेत्र के किसान ई-मित्र पर जाकर गिरदावरी, भामाशाह तथा बैंक पासबुक के साथ आवेदन कर सरकारी कांटे पर उड़द की तुलाई करवा सकते है।
किशनलाल मीणा, उपरजिस्ट्रार, उपरजिस्ट्रार सहकारी समितियां सवाईमाधोपुर
Category
🗞
NewsTranscript
00:00You can't do anything.
00:02First, you put the 6th gear.
00:04Then, you put the 8th gear.
00:06Then, you put the 7th gear.
00:08Then, you put the 8th gear.
00:10And, listen to me.
00:12You can't put the 7th gear.
00:14Then, you can't put the 7th gear.
00:16Because, you're a kid.