• 2 days ago
सवाईमाधोपुर. राजस्थान सफाई कर्मचारी भर्ती के आवेदन में महज दो दिन बचे है। 6 नबंवर को आवेदन करने की अंतिम तिथि है। सरकार ने अनुभव प्रमाण पत्र को वरियता दी है। लेकिन सवाईमाधोपुर नगरपरिषद में ठेके पर लगे सफाइकर्मी अनुभव प्रमाण पत्र पर हस्ताक्षर के लिए भटक रहे है।
जिला मुख्यालय पर ठेके पर कार्यरत करीब दो सौ सफाईकर्मी अनुभव प्रमाण पत्र पर आयुक्त के हस्ताक्षर कराने के लिए सुबह दस बजे नगरपरिषद पहुंचे लेकिन आयुक्त दोपहर से शाम तक कुर्सी से गायब रही।
देर शाम तक करते रहे इंतजार
अस्थाईसफाईकर्मी अनुभव प्रमाण पत्र पर नगरपरिषद आयुक्त के हस्ताक्षर कराने के लिए सुबह से देर शाम तक इंतजार करते रहे। शाम छह बजे तक भी आयुक्त के नहीं आने से सभी कर्मचारी निराश होकर घर लौट गए। सफाईकर्मी रामजीललाल, घनश्याम, विजय, शुभम, सूरज, करण, गायत्री, आरती आदि बताया कि सुबह दस बजे नगरपरिषद आयुक्त से हस्ताक्षर कराने के लिए पहुंचे। आयुक्त दोपहर 12 बजे तक कक्ष में बैठी रही लेकिन इसके बाद दोहपर 12 बजे चली गई जो शाम छह बजे तक भी नहीं लौटी जबकि आवेदन करने की अंतिम तिथि 6 नवम्बर है।
दो सौ कर्मचारियों पर लटकी तलवार
अनुभव प्रमाण पत्र पर हस्ताक्षर नहीं होने से जिला मुख्यालय पर करीब दा़े सौ लोगों के भर्ती में शामिल होने पर तलवार लटकी है। इसे वाल्मीकि समाज के लोगों में रोष बना है। इसको लेकर वाल्मीकि समाज के लोग सभापति, आयुक्त, जिला कलक्टर से गुहार लगा चुके हैं लेकिन बाल्मिकी समाज के लोगों को सिर्फ आश्वासन के अलावा कुछ हासिल नहीं हुआ है। जबकि सरकार ने इस भर्ती में पहले अप्लाई करने वाले अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क में छूट दी हुई है।
सरकार ने अनुभव प्रमाण पत्र की रखी है शर्त
सफाईकर्मी भर्ती राजस्थान सरकार की ओर से स्थाई रोजगार उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से उठाया गया कदम है। लेकिन अनुभव प्रमाण पत्र बनाने में व अब हसतारक्षर में ढिलमुल रवैया अपनाने से सरकार की योजना विफल साबित नजर आ रही है।

Category

🗞
News

Recommended