Chhattisgarh Rajyotsav : छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस पर राज्योत्सव 2024 का आयोजन 4 से 6 नवंबर तक नवा रायपुर अटल नगर में होगा। उद्घघाटन समारोह में मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Dr. Mohan Yadav) होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय (CM Vishnu Deo Sai) करेंगे। छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह (Vidhan Sabha Speaker Dr. Raman Singh) कार्यक्रम में अति विशिष्ट अतिथि होंगे। राज्योत्सव में ख्याति प्राप्त कलाकार रंगारंग और मनमोहक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां देंगे। 4 नवंबर को शाम 4:30 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत होगी। रिखी क्षत्रीय की टीम द्वारा 12 लोकनृत्यों की झलकियां, मोहन चौहान एवं साथी द्वारा आदिवृंदम, सुनील सोनी एवं टीम द्वारा क्षेत्रीय नृत्य संगीत तथा विद्या वर्चस्वी द्वारा नाम रामायण की प्रस्तुति दी जाएगी। बॉलीवुड (Bollywood) के फेमस प्लेबैक सिंगर शान शाम 7:45 बजे से अपनी प्रस्तुति देंगे। शान (Shaan) ने छत्तीसगढ़ राज्योत्सव को लेकर शुभकामनाएं दी और कहा कि छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया।
Category
🗞
NewsTranscript
00:00Jai Johar! I am very excited to be here at this special occasion of the Chhattisgarh Raj Utsav.
00:08I am very happy that Chhattisgarh has completed its 24-year journey.
00:13I would like to thank the Honourable Chief Minister, Mr. Vishnudev Sai and the Cultural Department of Chhattisgarh,
00:23who have invited me to this grand ceremony.
00:28So, let us celebrate this Raj Utsav together on 4th November at Rajya Utsav Mela Ground, Nawa, Raipur.
00:38Your support and enthusiasm will make this Rajya Utsav even more special.
00:44Chhattisgarhia Sable Bariya! Thank you!