• last year
सवाईमाधोपुर. कहने को तो जला हुआ ट्रांसफार्मर 72 घंटे में बदलने का नियम है लेकिन विद्युत निगम के अधिकारी-कर्मचारी ट्रांसफार्मरो को नहीं बदल रहे है। ट्रांसफार्मर नहीं मिलने से किसान विद्युत निगम कार्यालयों से निराश लौट रहे है।

जिले में किस ब्लॉक में कितने ट्रांसफार्मर लंबित...
ब्लॉक पेडिंग
सवाईमाधोपुर ग्रामीण 108
बौंली 18
मलारना डूंगर 28
खण्डार 56
चौथकाबरवाड़ा 73
कुल 283

ये बोले किसान...

नहीं दे रहे संतोषजनक जवाब
करीब 20 दिन पहले विद्युत ट्रांसफार्मर जल गया था। ऐसे में खैरदा डिस्कॉम में टांसफार्मर लेने आया था लेकिन यहां से कोई संतोषजक जवाब नहीं दिया जा रहा है। कर्मचारियों का कहना है कि अभी तक आगे से ही ट्रांसफार्मर नहीं आ रहे है।
राजमल मीणा, किसान, बसोखुर्द

किसानों की नहीं कोई सुनने वाला
ट्रांसफार्मर जले करीब 25 दिन हो गए है। ट्रांसफार्मर लेने के लिए रोजाना चक्कर काट रहा है। यहां चहेते को ट्रांसफार्मर दे रहे है जबकि किसान वंचित हो रहे है। इन दिन पळाव का समय चल रहा है लेकिन बिजली नहीं होने से परेशानी झेलनी पड़ रही है।
दिलखुश मीना, किसान, श्यामपुरा

नियमों की उड़ा रहे धज्जियां
खैरदा डिस्कॉम में सवाईमाधोपुर ब्लॉक के 108 जले ट्रांसफार्मर जमा है। इनको करीब एक महीने से नहीं बदला गया है जबकि 72 घंटे में जले हुए ट्रांसफार्मर को बदलने का नियम है। किसान करीब 50 किलोमीटर दूर से चलकर किराए लगाकर निगम कार्यालय में ट्रांसफार्मर लेने के लिए चक्कर काट रहे है लेकिन उनकी सुनने वाला कोई नहीं है। इससे रबी की बुवाई में पळाव कार्य पूरी तरह से प्रभावित हो रहा है।
अशोक राजा, किसान,

काट रहा है हूं चक्कर
कुछ दिन पहले ट्रांसफार्मर जल गया था। मैंने खुद के खर्चे पर निगम के स्टोर में जला ट्रांसफर्मार जमा करवाया था। लेकिन अभी तक नया ट्रांसफार्मर नहीं मिला है। 200 रुपए किराए के लगाकर गांव से निगम के चक्कर काट रहा हूं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
सांवलिया मीणा, किसान, भूरी पहाड़ी

इनका कहना है...
इन दिनों रबी बुवाई का समय चल रहा है। ऐसे में ट्रांसफार्मर लेने के लिए किसान आ रहे है। जैसे-जैसे आगे से ट्रांसफार्मर आ रहे है, हम किसानो को दे रहे है।
हरिश मंगल, अधीक्षण अभियंता, विद्युत निगम, खैरदा डिस्कॉम सवाईमाधोपुर

Category

🗞
News
Transcript
00:00What is your name?
00:02Ashok Raja
00:04There is a complaint in the Discom that the transformer is not changing. What is the reason?
00:10108 transformers of the farmers are burnt
00:14They are stored in the store
00:16This is just a matter of a second
00:18There are many such transformers in other Discoms
00:22In 72 hours, as per the government's and the Discom's regulations,
00:27the transformer is supposed to be changed on the spot
00:31But even after 72 days, the farmers are not getting the transformer
00:34The farmers have to travel 50 kms to get the transformer
00:39What is the assurance given to the farmers after coming here?
00:43They are assured that they will get the transformer tomorrow
00:46If the farmers come again, they are told that they will get the transformer tomorrow
00:50Is there any other reason for this?
00:54There is no such reason
00:56There is no such reason for the oil
01:00It is the government's rule to change the transformer in 72 hours
01:03The replacement transformer has to be asked from the Discom
01:07The transformer has been burnt
01:11The farmers have to travel 50 kms to get the transformer
01:14What is the problem for the farmers?
01:16The farmers have to get water from the fields
01:20If the farmer does not have a transformer, how will he get water from the fields?
01:24If he cannot get water from the fields, how will he get water from the fields?
01:27The farmers are starving
01:30The farmers are forced to commit suicide

Recommended