दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के दिए गए विवादित बयान पर बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव तरुण चुघ ने कहा कि इस मुद्दे को लेकर तरुण चुघ ने कहा कि जिस कांग्रेस पार्टी में लोकतंत्र नहीं है, पूरी की पूरी पार्टी एक विशेष परिवार की चौखट से शुरू होती है और उसी चौखट पर खत्म होती है। जहां विचारधारा की नेतृत्व क्षमता की कंगाली चल रही है पूरी की पूरी कांग्रेस पार्टी वेंटिलेटर पर हैं, और मानसिक दिवालिया वाला नेता ट्रेडमिल पर दौड़ कर पार्टी चलाने का प्रयास कर रहे हैं। यह उनकी हताशा और निराशा है कि वह ऐसी बयानबाजी दे रहे हैं। वहीं नाना पटोले के बीजेपी पर दिए बयान को लेकर उन्होंने कहा, ‘सकारात्मक राजनीतिक विरोध लोकतंत्र का हिस्सा है हार के डर एवं हताशा और निराशा से कुंठित मानसिकता से घटिया गालियां देना, अलोकतांत्रिक भाषा का प्रयोग करना यह दुर्भाग्यपूर्ण है। स्वस्थ लोकतंत्र के लिए घातक है, पहले भी जनता ने इन गलियों का जवाब मोदी जी को आशीर्वाद देकर दिया था’।
#Congress #BJP #TarunChugh #PMModi #NanaPatole #MaharashtraElection #MallikarjunKharge #VidhanSabhaElection #Shivsena #ControversialStatement
#Congress #BJP #TarunChugh #PMModi #NanaPatole #MaharashtraElection #MallikarjunKharge #VidhanSabhaElection #Shivsena #ControversialStatement
Category
🗞
NewsTranscript
00:00The Congress Party which has no democracy, the whole party starts from the core of a
00:06rich family and ends at that core.
00:09Where the ideology and leadership capacity is at its peak, the whole Congress Party is
00:18on the ventilator and the mental Diwali leader is trying to run the party on the treadmill.
00:25This is their hope and disappointment that they are giving such a speech.
00:59This is their hope and disappointment that they are giving such a speech.