• last year
ट्रैक रिनोवशन का काम शुरू

अजमेर. अजमेर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर आगामी 80 दिनों तक रेलों का अभी तक नियमित प्लेटफॉर्म पर आने का सिलसिला प्रभावित होगा। सोमवार को प्लेटफार्म संख्या एक के रास्ते यात्रियों को फुटओवर ब्रिज व एस्केलेटर से अन्य प्लेटफार्म के बीच भागमभाग करनी पड़ी। इससे गाडि़यों का आगमन भी प्रभावित हुआ। सोमवार को दिल्ली जाने वाले यात्रियों ने बताया कि शताब्दी एक्सप्रेस के डिस्प्ले बोर्ड पर तीन नंबर प्लेटफार्म पर आना दर्शाया जाता रहा। ऐन वक्त पर गाड़ी को दो नंबर पर लाया गया। इसी प्रकार एस्केलेटर व लिफ्ट अधिक इस्तेमाल होने से यहां यात्रियों की कतार ल गी रही।

Category

🗞
News
Transcript
00:00Sound of machine running.

Recommended