भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पहुंचे उपराष्ट्रपति

  • last month
दो दिवसीय जैसलमेर यात्रा पर गुरुवार को आए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने गुरुवार को भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा के नज़दीक स्थित तथा 166 वी वाहिनी सीमा सुरक्षा बल की ओर से संचालित प्रसिद्ध तनोटराय माता मंदिर में तनोट माता के दर्शन किये एवं पूजा अर्चना की। इस अवसर पर सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक नितिन अग्रवाल भी उपस्थित रहे। मंदिर परिसर में पहुंचने पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का स्वागत योगेश बहादुर खुरानिया, विशेष महानिदेशक पश्चिमी कमांड सीमा सुरक्षा बल चंडीगढ़, मकरंद देउस्कर, महानिरीक्षक सीमांत मुख्यालय जोधपुर राजस्थान व योगेन्द्रसिंह राठौड़ उप-महानिरीक्षक, क्षेत्रीय मुख्यालय सीमा सुरक्षा बल जैसलमेर उत्तर की ओर से किया गया। उपराष्ट्रपति ने मंदिर परिसर में स्थित विजय स्तम्भ पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। सीमा सुरक्षा बल की विशेष गार्ड की ओर से उपराष्ट्रपति को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

Recommended