• last year
प्रतापगढ़. जिले के सुहागपुरा थाना क्षेत्र के डोली गांव में मंगलवार को एक विवाहिता की जहरीली वस्तु खाने से जिला चिकित्सालय में उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतका के पिता रमेश की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच प्रतापगढ़ एसडीएम कर रहे हैं। सुहागपुरा थानाधिकारी रमेशचंद्र ने बताया कि लाम्बाडाबरा निवासी रमेश मीणा ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उसकी पुत्री का विवाह डेढ़ साल पहले डोली निवासी विकास मीणा के साथ हुआ था। मंगलवार शाम करीब 7 बजे किसी बात को लेकर श्यामा मीणा ने जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया। उसके ससुराल वाले उसे लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचे और उसे सूचना दी। सूचना पर वह भी जिला चिकित्यालय पहुंचा जहां बुधवार को उपचार के दौरान उसकी पुत्री की मौत हो गई। प्रार्थी रमेश मीणा ने पुलिस को इस संबंध में रिपोर्ट देकर निष्पक्ष जांच करने की मांग की। पुलिस ने मामला दर्ज कर मृतका के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पीडि़ता का विवाह डेढ़ वर्ष पूर्व ही होने के कारण अब इस मामले की जांच प्रतापगढ़ एसडीएम करेंगे।

Category

🗞
News
Transcript
00:00I'll give you some water.
00:30I'll give you some water.

Recommended