भीलवाड़ा डीटीओ उड़न दस्ते को हाईवे पर पकड़ा

  • last month
भीलवाड़ा। अजमेर एसीबी की टीम ने मंगलवार शाम भीलवाड़ा-चित्तौड़गढ़ हाईवे पर जिला परिवहन विभाग के उड़न दस्ते को लोडि़ग ट्रक चालकों से चौथ वसूली करते पकड़ा । ब्यूरो ने कार्रवाई के दौरान मौके पर परिवहन निरीक्षक महेश पारीक, चार गार्ड व वाहन चालक को डिटेन किया। इनके कब्जे से एक लाख 47 हजार 440 रुपए बरामद किए गए। राशि की जांच की जा रही है।


अजमेर रेंज के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एसीबी) भागचंद मीणा ने बताया कि भीलवाड़ा-चित्तौड़गढ़ हाईवे मार्ग पर पुर क्षेत्र में जिला परिवहन विभाग के उड़न दस्ते के लोडि़ग व भार वाहनों के चालकों से बकाया कर, दस्तावेजों की जांच व एमवीएक्ट की कार्रवाई के नाम पर क​थित वसूली होने की सूचना मिली। सूचना के आधार पर पुर थाना क्षेत्र में आटूण व हजारी खेड़ा के पास वाहनों की जांच कर रहे उड़न दस्ते पर नजर रखी गई और इसके बाद मंगलवार शाम को टीम ने आटूण के समीप उड़न दस्ते पर धावा बोला।

एसीबी की कार्रवाई के दौरान परिवहन निरीक्षक महेश पारीक के साथ ही चार संविदा कर्मी पर लगे गार्ड लक्ष्मण गुर्जर, हरी सिंह, मीठू खां, तेज सिंह एवं चालक रमेश कुमार को हिरासत में लिया गया। यहां वाहन की तलाश के दौरान राशि मिली।

मीणा ने बताया कि उड़न दस्ते में शामिल सभी छह जनों को पूछताछ के लिए पुर पुलिस थाना लाया गया। यहां मौके पर मिली राशि के बारे में पूछताछ पर निरीक्षक पारीक ने लोडिंग ट्रक व ट्रेलर चालकों से बकाया कर वसूलने, दस्तावेज नहीं होने पर चालान बनाने और जुर्माना व बकाया राशि वसूलने की बात कही।

उन्होंने बताया कि चालान डायरी समेत ऑन लाइन रिकार्ड की जांच की जा रही है। इसके बाद अंतर राशि के आधार पर सम्पूर्ण मामले की एक रिपोर्ट मुख्यालय भेजी जाएगी।

Recommended