• 2 weeks ago
चेन्नई. यहां पिछले चार दिनों में हुई भारी बारिश के बाद महानगर के अधिकांश इलाकों में सड़कों की सूरत बिगड़ गई है। सडक़ों पर जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं जिसके कारण सडक़ पर वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई जगहों पर गड्ढे इतने बड़े हो गए हैं कि उनके कारण दुर्घटना भी हो सकती है। गड्ढों से दुखी लोग निगम अधिकारियों से पूछ रहे हैं कि सडक़ें बनाई हैं या स्वीमिंग पूल।

वाहनों का चलना मुश्किल

कोडबाक्कम के आरकट रोड पर बारिश में ही सडक़ों के उखड़ जाने से सडक़ की गुणवत्ता पर भी सवाल उठने लगे हैं। बारिश ने ही घटिया सडक़ पोल खोल कर रख दी है। वल्लूवर कोट्टम को वडपलनी से जोडऩे वाली मुय सडक़ आरकट रोड की ये हालत है तो आप समझ सकते है, अंदरूनी सडक़ों की क्या हालत होगी। आरकट रोड पर जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं। कई जगहों पर गड्ढों में पानी भरा हुआ है। गड्ढों के कारण सडक़ पर वाहनों का चलना मुश्किल हो रहा है। मानसून को लेकर महानगर के सभी मुय सडक़ों की कुछ हता पहले पैच वर्क करवाया गया था।

स्मार्ट सिटी तो नहीं गड्ढे बन गए

स्थानीय निवासी मंजूनाथन ने बताया कि बारिश में ही स्मार्ट सिटी पानी पानी हो जाता है। नगर निगम हर बार मरमत कराता है, लेकिन स्थिति जस की तस हो जाती है। महानगर के कई वार्डो में आज भी नाले का पानी रोड पर जमा होता है, जिससे हर बार बारिश के बाद जलजमाव की स्थिति रहती है।

सड़क नरक बन चुकी

एक स्थानीय दुकानदार अरविंदन का कहना है कि गड्ढों के कारण रोज हादसे हो रहे हैं। इलाका निवासियों के लिए तो यह सडक़ नरक बन चुकी है। कहीं बीच से तो कहीं किनारे से टूटी इन सडक़ों पर वाहन जिगजैग तरीके से दौड़ते हैं।

मानो किसी गांव में सफर कर रहे

एक बाइक सवार शिवम एस. ने बताया कि यहां से गुजरने पर ऐसा लगता है मानो किसी गांव से गुजर रहे हैं। यहां ना जाने कितनी बार सडक़ें बनती हैं और फिर कुछ ही दिनों या महीनों में टूटकर खस्ताहाल हो जाती हैं। सडक़ों पर बड़े-बड़े गड्ढे उभर आए हैं। अक्सर ही इन सडक़ों की मरमत की जाती है, लेकिन एक बारिश के बाद ही सडक़ें फिर टूट जाती हैं। ना केवल कोडबाक्कम, वडपलनी, वलसरवाक्कम सहित आसपास के विभिन्न स्थानों पर गड्ढों ने लोगों की परेशानी काफी बढ़ा दी है।

हमेशा होती है अनदेखी

दुकानदार डेनियल ने बताया कि इस समस्या को लेकर कई बार अखबारों ने खबर भी प्रकाशित की लेकिन निगम ने ध्यान नहीं दिया। इस सडक़ से रोजाना कई बड़े प्रशासनिक अधिकारी तथा राजनेता गुजरते हैं परंतु सब देख कर भी अनदेखा कर देते हैं।

Category

🗞
News

Recommended