रामदेवरा क्षेत्र के समीपवर्ती ग्राम पंचायत एका में मंगलवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के आगे बैठकर ग्रामीणों और विद्यार्थियों ने विरोध जताया। विद्यालय के 5 शिक्षकों का अन्यत्र स्थांतरण होने पर विद्यालय में स्टाफ की कमी को लेकर ग्रामीणों ने रोष जताया। ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल में लगे 5 शिक्षकों का एकां स्कूल से स्थानांतरण कर विद्यार्थियों के साथ अन्याय किया है। गांव में स्थित उच्च माध्यमिक स्कूल में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं के लिए स्कूल में 10 शिक्षक कार्यरत थे, लेकिन 4 दिन पहले विभाग की ओर से 5 शिक्षकों का कहीं अन्यत्र स्थानांतरण करने पर अब ग्रामीणों और विद्यार्थियों में रोष है। ग्रामीणों के अनुसार ग्रामीण क्षेत्र में बच्चों को पढ़ने के लिए क़रीब 20 किलोमीटर दूर रामदेवरा जाना पड़ता है।
Category
🗞
News