• last week
दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में आज अखिल भारतीय विद्या परिषद ABVP के द्वारा जवाहरलाल नेहरू कैंपस के साबरमती ढाबा पर "द साबरमती रिपोर्ट" फिल्म की स्क्रीनिंग करवाई गई।एबीवीपी ने आरोप लगाया कि स्क्रीनिंग के दौरान उनके ऊपर पत्थर फेंके गए थे।जेएनयू की एबीवीपी सचिव शिखा स्वराज ने कहा कि जेएनयू में साबरमती ढाबा पर साबरमती रिपोर्ट की स्क्रीनिंग हो रही थी। स्क्रीनिंग शुरू होने के करीब 10-15 मिनट बाद पत्थर फेंके गए। पहले तो हमें लगा कि यह महज एक दुर्घटना है, लेकिन जब हम जांच करने गए और यह समझने की कोशिश की कि इसके पीछे कौन है, तो हमने पाया कि कुछ लोग भाग गए थे। वहीं JNU के ABVP अध्यक्ष राजेश्वर कांत दुबे ने कहा, "हमने साबरमती ढाबे पर शांतिपूर्ण तरीके से साबरमती रिपोर्ट की स्क्रीनिंग का आयोजन किया। हालांकि, कुछ वामपंथी संगठनों को यह अस्वीकार्य लगा और वे नहीं चाहते थे कि ऐसी सच्चाई छात्रों तक पहुंचे।

#ians #hindinews #latesnews

Category

🗞
News
Transcript
00:00♪♪
00:10♪♪
00:20♪♪
00:30♪♪
00:40♪♪
00:50♪♪
01:00♪♪
01:10♪♪
01:20♪♪
01:30♪♪
01:40♪♪
01:50♪♪
02:00♪♪
02:10♪♪
02:20♪♪
02:30♪♪

Recommended