• 4 days ago
अहमदाबाद महानगरपालिका (मनपा) के एस्टेट विभाग की टीम ने शुक्रवार को दाणापीठ इलाके में स्थित सलमान एवन्यू नामक इमारत पर हथौड़ा चलाया।

मनपा कार्यालय के निकट स्थित इस इमारत में तोड़फोड़ की प्रक्रिया रोकने की मांग को लेकर कांग्रेस विधायक इमरान खेड़ावाला व मनपा के कुछ पार्षद भी पहुंचे। उन्होंने विरोध में धरना देकर कार्रवाई रोकने की मांग भी की।
मनपा के अनुसार जमालपुर वार्ड के तहत दाणापीठ में छीपा जमात हॉल के निकट मोयुद्दीन शेख की सलमान एवन्यू नाम बहुमंजिला इमारत का अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) फर्जी रूप से तैयार किया गया था। इमारत में पांचवीं और छठवीं मंजिल पर बिना किसी मंजूरी के निर्माण किया गया था।

Category

🗞
News

Recommended