• 4 days ago
अनिल शर्मा (Anil Sharma)की फिल्म वनवास('Vanvaas') सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है....अनिल शर्मा (Anil Sharma)की फिल्म 'वनवास' ('Vanvaas') में नाना पाटेकर(Nana Patekar), उत्कर्ष शर्मा (Utkarsh Sharma)और सिनरत कौर (Simratt Kaur)लीड रोल में हैं. वनइंडिया ने फिल्म में मुख्य किरदार निभाने वाले अभिनेता नाना पाटेकर (Nana Patekar) से ख़ास बातचीत की..इस दौरान नाना पाटेकर (Nana Patekar) ने अभिनय समेत अन्य मुद्दों पर भी बेबाकी से अपनी राय रखी.. अनिल शर्मा (Anil Sharma) ने खूबसूरती से वनवास ('Vanvaas') फिल्म की कहानी बुनी है। कहानी के केंद्र में नाना पाटेकर (Nana Patekar) हैं, जिन्होंने अपने करियर की बेहतरीन परफॉर्मेंस दी है. नाना पाटेकर (Nana Patekar) ने घर के मुखिया का किरदार निभाया है, जो बदलते रिश्तों की चुनौती से जूझ रहा हैं. वहीं उत्कर्ष शर्मा(Utkarsh Sharma) ने भी अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों का ध्यान खींचा है.आपको बता दें कि 2023 में अनिल शर्मा ने सनी देओल के साथ मिलकर 'गदर 2' बनाई थी।

#Vanvaas #Vanvaasfilm#anilsharma #nanapatekar #bollywood #mumbai

~CO.360~HT.318~GR.121~

Category

🗞
News

Recommended