• 4 hours ago
Republic Day Parade: दिल्ली में जैसे जैसे चुनाव (Delhi Election) नजदीक आ रहे हैं वैसे वैसे राजनीति और तेज होती जा रही है। आम आदमी पार्टी (AAP) और बीजेपी (BJP) दोनों एक दूसरे पर जमकर आरोप लगा रही है। अब मामला गणतंत्र दिवस (republic day) की परेड को लेकर जहां दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal) ने केंद्र सरकार पर पार्टी के खिलाफ बदले की राजनीति करने का आरोप लगाया है, और कहा है कि इसी के चलते दिल्ली की झांकी (delhi tableau excluded) को गणतंत्र दिवस परेड में शामिल नहीं किया गया।

#Republicday2025 #delhitableaux #AAP #BJP #Republicdayparade2025

Category

🗞
News

Recommended