दिल्ली: कांग्रेस के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने पंजाब के नेताओं के प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाने के मामले में प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मैं पंजाब के नेतृत्व का बहुत बहुत धन्यवाद करना चाहता हूं कि वो दिल्ली की महिलाओं को आगाह करने के लिए कह रहे हैं कि केजरीवाल जी के धोखे में न आएं। तीन साल बीतने को हैं लेकिन उनको आजतक एक पैसा नहीं मिला है। जो विधवा पेंशन हमने तय की थी उससे एक कदम आगे नहीं बढ़े हैं और ये कहते हैं कि हम महिलाओं का सम्मान करेंगे। वहीं अलका लांबा को सीएम आतिशी के खिलाफ चुनावी मैदान में उतारे जाने पर यादव ने कहा कि हमारी कोशिश ये है कि सभी विधानसभाओं पर हम बेस्ट कैंडिडेट को उतारें। इसके अलावा पीएम मोदी के शीशमहल को लेकर दिए बयान पर देवेंद्र यादव ने कहा कि जब कोरोनाकाल में लोग मर रहे थे तब एक तरफ शीश महल बन रहा था और दूसरी तरफ ये सेंट्रल विस्टा बन रहा था जिसमें करोड़ों की लागत लगी थी।
#devendrayadav #congress #punjab #aamaadmiparty #arvindkejriwal #pmmodi #cmatishi #alkalamba
#devendrayadav #congress #punjab #aamaadmiparty #arvindkejriwal #pmmodi #cmatishi #alkalamba
Category
🗞
NewsTranscript
00:00लेकिन मैं पंजाब लीडेशिव का बहुत बहुत धन्यावाद करना चाहता हूँ
00:04कि वो दिल्ली की महिलाओं को विशेश रूप से हमारी माताओं बेहनों को आगा करने के आएं
00:09कि खेजरिवाल जी के धोखे में ना आएं, खेजरिवाल जी के वादे जो हमेशा जूटे रहे हैं
00:15आज से तीन साल पहले आपने पंजाब में जाके बड़ी बड़ी बाते की थी
00:19कि हर महिलाओं को एक अजार उपया देंगे लेकिन तीन साल से वो हमारी माताओं बेहने सिर्फ इंतजार कर रहे हैं उनसे फॉम भरवा लिये गए उनसे लगात उनको बाकायदा कार्ड दे दिया गया
00:31लेकिन आज तक इन साल बीटने को हैं सिर्फ दो माईनें बाकी हैं उसके बावजूद उनको आज तक एक पैसा मिला नहीं है तो निश्ची थी यह वही केजरिवाल जी है जो लगातार महिलां संबंदित जितनी भी स्कीम्स थी चाहिए वो लाडली हमारी योजना थी आदर
01:01जो हमारी विद्वा बेहने थी उनके शादी में जो 25,000 रुपे हम दिया करते थे उसको कम कर दिया गया है
01:08आज जो महिलाओं के लिए खास्तोर पे जो विद्वा बेहने थी जो इनकी बेंशन 2000 रुपे महीना हमने तै की थी
01:19आज उससे एक कदम आगे नहीं बड़े हैं और वो बाते करते हैं कि हम महिलाओं का सम्मान करेंगे और इस तरीके के बादे कर रहे हैं
01:27तो यह सबके सामने एकस्पोज किया मैं लीडेशिप का खास्तोर पे आदर ने बाजवाजी का राजा साभ का हमारे रंडावा साभ का हमारी बेहन गुरुशरन कोर जी हैं जो महिला कॉंग्रिस के देख से हैं सभी MPs और MLAs आए हैं मैं उनका बहुत-बहुत धन्यवाद कर
01:5748 सिटे हम लिक्लेर कर चुके हैं और 48 में जो हमारा बेस्ट वहाँ पर था वो ही हमने उताने का गंग्या
02:04मुझे याद आता है कि ये जो विस्ते की बात है ये वो ही करोणा काल में जब लोग मर रहे थे एक तरफ सीश महल बन रहा था और दूसरी तरफ ये सेंटरल विस्ता बन रहा था जिसमें करोडो करोडो की लागत मोधी जी ने लगाई थी या दूसरी तरफ केजरिवाल जी
02:34उनका उसमें इनत्ज़ाम किया घहा था