• 2 weeks ago
जैसलमेर के ऐतिहासिक सोनार दुर्ग की सर्पिलाकार घाटियों पर सुहाने मौसम में पर्यटक पैदल भ्रमण का आनंद ले रहे हैं। सुनहरे रंग की दीवारें मानो बीते युग की कहानियां बयां कर रही हैं। दुर्ग की इन घाटियों में चलते हुए पर्यटक न केवल इसकी स्थापत्य कला का रसास्वादन कर रहे हैं, बल्कि यहां की लोक संस्कृति और परंपराओं से भी परिचित हो रहे हैं। हर मोड़ पर बदलता परिदृश्य और हवाओं में रच-बसकर बहती इतिहास की महक आने वाले पर्यटकों के अनुभव को और भी यादगार बना देती है। जैसलमेर की यह अनूठी विरासत भारतीय सभ्यता और संस्कृति के वैभव का प्रतीक है, जो हर आगंतुक को स्वर्णिम स्मृतियों से भर देती है।

Category

🗞
News

Recommended