कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया को गांव में आस्था का ऐसा सैलाब उमड़ा कि मुख्य मंदिर के बाहर देर शाम तक एक किमी लंबी कतारों में बाबा रामदेव के हजारों श्रद्धालु समाधि दर्शन को लेकर खड़े रहे। पूरी रुणीचा नगरी बाबा रामदेव के जयकारों से रविवार को गूंजायमान रही। इसी तरह मंदिर के बाहर श्रद्धालुओं के सैलाब को व्यवस्थित कतारों से समाधि दर्शन करने के लिए समाधि परिसर में भेजने के लिए प्रशासन को दिन भर मशक्कत करनी पड़ी। वीआइपी और वीवीआइपी लोग सीधे समाधि दर्शन के लिए वीआइपी रोड पर पुलिस थाने के बाहर खड़े हुए नजर आए।
Category
🗞
News