• last month
कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया को गांव में आस्था का ऐसा सैलाब उमड़ा कि मुख्य मंदिर के बाहर देर शाम तक एक किमी लंबी कतारों में बाबा रामदेव के हजारों श्रद्धालु समाधि दर्शन को लेकर खड़े रहे। पूरी रुणीचा नगरी बाबा रामदेव के जयकारों से रविवार को गूंजायमान रही। इसी तरह मंदिर के बाहर श्रद्धालुओं के सैलाब को व्यवस्थित कतारों से समाधि दर्शन करने के लिए समाधि परिसर में भेजने के लिए प्रशासन को दिन भर मशक्कत करनी पड़ी। वीआइपी और वीवीआइपी लोग सीधे समाधि दर्शन के लिए वीआइपी रोड पर पुलिस थाने के बाहर खड़े हुए नजर आए।

Category

🗞
News

Recommended