• 15 hours ago
बिहार में खान सर (Khan Sir)ने फिर से BPSC पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि "BPSC ने ऐसे कई बयान जारी किए,ऐसे नोटिफिकेशन जारी किए..जिनसे भ्रम की स्थिति पैदा हो गई थी...खान सर (Khan Sir) ने कहा कि आयोग पूरी तरह से अयोग्य हो चुका है। BPSC अभ्यर्थियों के आंदोलन को लेकर खान सर ने कहा कि "हम पर आरोप लगे कि हमने बच्चों को भड़काया जो सरासर गलत है।जो छात्र SDM, DSP बनने जा रहा है उसे हम कैसे भडका सकते हैं । उन्होंने कहा कि छात्र अपना संवैधानिक अधिकार मांगने के लिए गए थे और एक शिक्षक की नैतिक जिम्मेदारी होने के नाते हम गर्दनीबाग गए थे। खान सर ने इस मामले में नार्को टेस्ट कराने की भी मांग की ताकि खुलासा हो सके कि कौन सही है और कौन गलत है। साथ ही उन्होंने साफ कहा कि हम माफी नहीं मांगेंगे,इसके बदले मर जाना कबूल है । खान सर (Khan Sir) ने कहा कि बच्चों के लिए लड़े थे उनके लिए माफी नहीं मागेंगे।


#khansir #bpscprotest #khansirpatna #khansironbpsc

~CO.360~ED.110~HT.334~

Category

🗞
News

Recommended