• 5 hours ago
गुरूग्राम ( हरियाणा ) - बीजेपी प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने हिंडनबर्ग की पोल खोलते हुए कहा कि हिंडनबर्ग का एक ही उद्देश्य था कि भारतीय अर्थव्यवस्था पर वार किया जाए। भारतीय पूंजी बाजार में जो उछाल था उसको रोकने का एक षडयंत्र था । उन्होंने कांग्रेस और केजरीवाल पर हमला करते हुए कहा कि केजरीवाल भी बेल पर बाहर हैं और कांग्रेस के सुप्रीम भी बेल पर बाहर हैं। यहीं कांग्रेस और केजरीवाल का रिश्ता है। राहुल गांधी के इंडियन स्टेट को लेकर दिए गए बयान पर कहा कि राहुल गांधी की भाषा और पाकिस्तान की भाषा और चीन की भाषा एक है। राहुल गांधी की लड़ाई भी इंडियन स्टेट से है और पाकिस्तान की लड़ाई भी इंडियन स्टेट से है। शहजाद पूनावाले के विवादित बयान पर कहा टीवी में निरंतर बहस का स्तर गिरता जा रहा है। ताहिर हुसैन को नामांकन के लिए जेल से छूट मिलने पर उन्होंने कहा कि केजरीवाल, संजय सिंह, मनीष सिसोदिया जेल से आकर चुनाव लड़ रहे हैं।

#gauravvallabh #rahulgandhi #pmmodi #kejriwal #delhielection

Category

🗞
News

Recommended