शिवपुरी: पुलिस ने मॉडिफाइड सायलेंसर के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई कर रही है. 11 जनवरी से सड़क सुरक्षा माह की शुरुआत की गई है. जिसमें लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है. इसके साथ ही जिन वाहनों में मॉडिफाइड सायलेंसर पाए जा रहे उसे जब्त कर चालानी कार्रवाई भी किया जा रहा है. इसी क्रम में जब्त 17 जनवरी तक ट्रैफिक पुलिस सहित देहात, कोतवाली और फिजिकल थाना पुलिस ने करीब 70 मॉडिफाइड सायलेंसर जब्त किए थे. जिसे रविवार को माधव चौक के चौराहे पर बिछाकर रोड रोलर चलवा दिया. इस दौरान कोतवाली कृपाल सिंह राठौड़, टीआई देहात रत्नेश सिंह, टीआई फिजिकल नवीन सिंह यादव, सूबेदार नीतू और यातायात प्रभारी रणवीर सिंह यादव उपस्थित थे. यातायात प्रभारी रणवीर सिंह यादव ने कहा कि "यह कार्रवाई अब लगातार जारी रहेगी."
Category
🗞
News