सवाईमाधोपुर. दिल्ली से स्वच्छता सर्वेक्षण की टीम अगले माह कभी भी आ सकती है लेकिन जिला मुख्यालय पर अभी नगरपरिषद की कोई तैयारियां नहीं है। हालात यह है कि शहर का सौन्दर्यकरण व सफाई तो दूर अब दीवारों की पेटिंग व रंग-रोगन तकनहीं कराया है। इसके अलावा शहर में स्वच्छता के प्रति जागरूकता देने वाले होर्डिंग, बैनर व पोस्टर तक नहीं लगाए है। ऐसे नगरपरिषद के जिम्मेदार समय पर नहीं चेते तो इस बार भी स्वच्छता रैकिंग में पिछडऩे के आसार है।
उधर, दिल्ली से स्वच्छता सर्वेक्षण की टीम गोपनीय तरीके से ही शहर के स्वच्छता का मौका मुआयना कर चली जाती है लेकिन जिम्मेदारों का कोई ध्यान नहीं होता है। इसका परिणाम देशभर से जारी होने वाली रैकिंग पर पड़ रहा है।
इस कारण से पिछड़ रहे लगातार
नगरपरिषद हर बार कई कमियों के कारण लगातार पिछड़ते जा रहे है। पिछली बार स्वच्छता सर्वेक्षण में सफाई, सीनियर सिटीजन फीडबैक सहित कई कारणों से पिछड़ गए थे। इस बार शहर में साफ-सफाई, मुख्य पोइंटों पर बैनर लगाने, बाजार में गीला व सूखा कचरा पात्र रखवाने सहित कई कार्य अधूरे पड़े है। जानकारी के अनुसार इस बार दिल्ली से स्वच्छता सर्वेक्षण टीम अगले माह आने की संभावना है। वहीं 2024 की रैंक अप्रेल तक आएगी।
फैक्ट फाइल...
-2019 में देशभर में सवाईमाधोपुर नगरपरिषद का स्थान-284वां।
-प्रदेशभर में सवाईमाधोपुर नगरपरिषद का स्थान-15वां
-2020 में देशभर में सवाईमाधोपुर नगरपरिषद का स्थान-215वां
प्रदेशभर में सवाईमाधोपुर नगरपरिषद का स्थान-9वां
-2021 में देशभर में सवाईमाधोपुर नगरपरिषद की रैंक-410वीं
-2022 में देशभर में सवाईमाधोपुर का स्थान-357वां
-2023 में देशभर में सवाईमाधोपुर की रैंक-377
इनका कहना है...
सफाई कर्मियों की हड़ताल के चलते कई कार्य नहीं हो पा रहे है। शहर के सौंन्दर्यकरण पर फोकस किया जा रहा है। जहां भी कमियां रही है, उनको जल्द दूर किया जाएगा।
रीना मीणा, प्रभारी, स्वच्छता सर्वेक्षण नगरपरिषद सवाईमाधोपुर
उधर, दिल्ली से स्वच्छता सर्वेक्षण की टीम गोपनीय तरीके से ही शहर के स्वच्छता का मौका मुआयना कर चली जाती है लेकिन जिम्मेदारों का कोई ध्यान नहीं होता है। इसका परिणाम देशभर से जारी होने वाली रैकिंग पर पड़ रहा है।
इस कारण से पिछड़ रहे लगातार
नगरपरिषद हर बार कई कमियों के कारण लगातार पिछड़ते जा रहे है। पिछली बार स्वच्छता सर्वेक्षण में सफाई, सीनियर सिटीजन फीडबैक सहित कई कारणों से पिछड़ गए थे। इस बार शहर में साफ-सफाई, मुख्य पोइंटों पर बैनर लगाने, बाजार में गीला व सूखा कचरा पात्र रखवाने सहित कई कार्य अधूरे पड़े है। जानकारी के अनुसार इस बार दिल्ली से स्वच्छता सर्वेक्षण टीम अगले माह आने की संभावना है। वहीं 2024 की रैंक अप्रेल तक आएगी।
फैक्ट फाइल...
-2019 में देशभर में सवाईमाधोपुर नगरपरिषद का स्थान-284वां।
-प्रदेशभर में सवाईमाधोपुर नगरपरिषद का स्थान-15वां
-2020 में देशभर में सवाईमाधोपुर नगरपरिषद का स्थान-215वां
प्रदेशभर में सवाईमाधोपुर नगरपरिषद का स्थान-9वां
-2021 में देशभर में सवाईमाधोपुर नगरपरिषद की रैंक-410वीं
-2022 में देशभर में सवाईमाधोपुर का स्थान-357वां
-2023 में देशभर में सवाईमाधोपुर की रैंक-377
इनका कहना है...
सफाई कर्मियों की हड़ताल के चलते कई कार्य नहीं हो पा रहे है। शहर के सौंन्दर्यकरण पर फोकस किया जा रहा है। जहां भी कमियां रही है, उनको जल्द दूर किया जाएगा।
रीना मीणा, प्रभारी, स्वच्छता सर्वेक्षण नगरपरिषद सवाईमाधोपुर
Category
🗞
News