सीधी: संजय टाइगर रिजर्व का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. जहां बीच सड़क पर बाघ ने अपने बच्चे के साथ पर्यटकों का रास्ता रोक दिया और शावक वहीं रास्ते में बैठ गया. जिससे पर्यटकों की जीप वहीं कछ देर तक रुकी रही. इस दौरान पर्यटकों ने पहले तो बाघ और उसके बच्चे का दीदार किया और फिर उनकी गाड़ी पीछे लौट गई. वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक बाघ जंगल से निकल कर बीच रास्ते में आकर खड़ा हो जाता है. वहीं उसके पीछे से उसका बच्चा भी आ जाता है और बीच रास्ते में बैठ जाता है. संजय टाइगर रिजर्व के क्षेत्रीय संचालक अमित दुबे ने बताया, "यह जो वीडियो मंगलवार का है, जो वायरल हो रहा है. इसके साथ ही उन्होंने पर्यटकों को बाघ के ज्यादा नजदीक न जाने की सलाह दी है."
Category
🗞
NewsTranscript
00:00🎵
00:30🎵
01:00🎵
01:02🎵
01:04🎵
01:06🎵
01:08🎵
01:10🎵
01:12🎵