मरु भूमि की स्वर्णिम धरा पर लोक संस्कृति का अनुपम संगम रविवार देखने को मिला, जब विख्यात मरु महोत्सव 2025 का आगाज पोकरण में किया गया। चार दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मरु महोत्सव के पहले दिन शोभायात्रा के साथ विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सुबह साढ़े 9 बजे पोकरण विधायक महंत प्रतापपुरी, नगरपालिका अध्यक्ष मनीष पुरोहित, जिला कलक्टर प्रतापसिंह, पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी, उपखंड अधिकारी प्रभजोतसिंह गिल पोकरण, सक्षम गोयल जैसलमेर, सीमा सुरक्षा बल 87वीं बटालियन के कमांडेंट रणवीरसिंह, पूर्व विधायक सांगसिंह भाटी आदि ने पं. ललित बिस्सा के सानिध्य में विधि विधान से पूजा-अर्चना की गई व शिवलिंग पर दूध व जल से अभिषेक किया गया। विधायक, जिला कलक्टर सहित अतिथियों ने सालमसागर तालाब पर ही बैलून उड़ाकर व हरी झंडी दिखाकर शोभायात्रा को रवाना किया।
Category
🗞
News