बेंगलूरु में सोमवार को शुरू होने वाले 5 दिवसीय एयरो इंडिया 2025 शो रूस का पांचवी पीढ़ी का अत्याधुनिक युद्धक विमान सुखोई एसयू-57 सबके आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। भारत में पहली बार इस युद्धक विमान को युद्धाभ्यास करता हुआ देख कर बेंगलूरुवासी रोमांचित हो रहे हैं।