• 2 days ago
मरुधरा के लोक जीवन पर आधारित प्रतियोगिताएं आकर्षण का केंद्र रही। मरुश्री प्रतियोगिता में कुल 34 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतिभागियों में जैसलमेर के धीरज पुरोहित को मरुश्री-2025 चुना गया। इसी तरह मिस मूमल की 20 प्रतिभागियों ने भाग लिया। सिर से नख तक सजी धजी बालिकाओं में से बीकानेर की कोमल सिद्ध मिस मूमल- 2025 के लिए चुनी गई। इसी तरह मरु-महोत्सव में मिसेज जैसलमेर की प्रतियोगिता में आठ प्रतिभागियों ने भाग लिया। जोधपुर की भावना गहलोत ने मिसेज जैसलमेर का खिताब पाया। इसी तरह मूमल-महेन्द्रा प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर एयरफोर्स स्कूल, द्वितीय महात्मा गांधी इगांनप और तीसरे स्थान पर लिटिल हार्ट सैकंडरी स्कूल रही। साफा बांधो प्रतियोगिता में भारतीयों के बीच आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम नाथूसिंह, द्वितीय आजाद खान तथा तृतीय लोकेन्द्रसिंह भाटी रहे। विदेशियों के बीच आयोजित साफा बांधो प्रतियोगिता बहुत ही रोचक रही इसमें विदेशी पुरुषों के साथ विदेशी महिलाओं ने भी भाग लिया। कभी भी साफा नहीं बांधने वालों ने अपनी सिर पर साफा बांध कर मिसाल पेश की। प्रथम स्थान पर फ्रांस के पावलो, द्वितीय स्थान पर होलेंड सिल और तृतीय स्थान पर फ्रांस के ही वॉश रहे। मंूछ प्रतियोगिता में नरसिंह चौहान, द्वितीय राहुल जोशी एवं तृतीय योगेश सेवक और मंगलसिंह रहे। संचालन व्याख्याता विजय बल्लाणी एवं प्रीति भाटिया ने किया।

Category

🗞
News
Transcript
00:00We will prepare as much as we can for them.
00:04Their every step is showing their hard work.
00:08Their legs, their feet, their head is clean.
00:13They are strong.
00:15They are brave.

Recommended