दिल्ली - पीएम मोदी ने ऊर्जा सप्ताह के दौरान जनता को संबोधित करते हुए कहा कि भारत के एनर्जी सेक्टर को मजबूती देने के लिए हम इसे जनता की पावर से लैस कर रहे हैं। हमने देश के सामान्य परिवारों और किसानों को ऊर्जादाता बनाया है। बीते साल हमने पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना शुरु की। इस योजना का स्कोप सिर्फ एनर्जी प्रोडक्शन तक ही सीमित नहीं है, इसमें सोलर सेक्टर्स में नई स्किल्स बन रही हैं, नया सर्विस इकोसिस्टम बन रहा है और आपके लिए निवेश की संभावनाएं भी बढ़ रही हैं। भारत ऐेसे एनर्जी सॉल्यूशन देने के लिए प्रतिबद्ध है। मुझे विश्वास है, इस एनर्जी वीक से भी इस दिशा में कुछ ठोस रास्ते निकलेंगे।
#PMMODI #PMSURYAGHARYOJNA #ENERGYSECTOR #ENERGYWEEK
#PMMODI #PMSURYAGHARYOJNA #ENERGYSECTOR #ENERGYWEEK
Category
🗞
News