मरु-महोत्सव का तीसरा दिन संस्कृति, रोमांच और उल्लास का अनूठा संगम बना। कार्यक्रमों में ऊंट शृंगार प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। प्रतियोगिता में रेगिस्तान के जहाज को पूर्ण रूप से सजाया गया। ऊंट शृंगार प्रतियोगिता में कंवरसिंह प्रथम, मंगलसिंह द्वितीय एवं चैनाराम तृतीय रहे। इसी तरह शान-ए-मरुधरा प्रतियोगिता भी दर्शकों के लिए आकर्षक रही। प्रतियोगिता में दीनसिंह प्रथम, राजेन्द्रसिंह द्वितीय, रामवीरसिंह तृतीय रहे।
Category
🗞
News