गुरु पूजा....गुरु गोबिंद... गुरु मेरा पारब्रह्मा, गुरु भगवंत.... देखें वीडियो

  • last month
भिवाड़ी. गुरु वंदन का महापर्व गुरु पूर्णिमा रविवार को हर्षोल्लास से मनाई गई। धार्मिक, सामाजिक, शिक्षण व संगीत संस्थाओं में विशेष आयोजन हुए। साधकों ने गुरु वंदन, सुमिरन व पूजन किया। फल, फूल, मेवा-मिष्ठान व भेंट देकर आशीष लिया। शहर में दिनभर उल्लास नजर आया। सुबह से ही गुरु पूजन का दौर शुरू हुआ, जो देर तक जारी रहा। भजन, कीर्तन, भंडारे व अन्य आयोजन हुए। इस मौके पर भगवान वेदव्यास का भी पूजन किया। गुरु की महिमा का बखान हुआ।
जिलेभर से . गुरु पूर्णिमा रविवार को श्रद्धा से मनाई गई। इस अवसर पर मंदिरों व आश्रमों में विशेष आयोजन हुए। शिष्यों ने अपने गुरुओं के चरणों की पूजाकर आशीर्वाद लिया, वहीं मंदिरों में विशेष पूजा अनुष्ठान हुए।
खैरथल. शहर के सभी मंदिरों में रविवार को गुरु पूर्णिमा महोत्सव धार्मिक अनुष्ठान के साथ मनाया गया।शहर के हरसौली रोड स्थित प्रेमप्रकाश आश्रम में हजारों श्रद्धालुओं व शिष्यों ने भगवान लक्ष्मी नारायण,स्वामी टेऊंराम महाराज, स्वामी योगीराज महाराज, स्वा मी शांतिप्रकाश , स्वामी हरिहरदास, स्वामी जीवनमुक्त महाराज, स्वामी योगिराज महाराज, स्वामी जयमुक्त महाराज, स्वामी भगतप्रकाश महाराज की प्रतिमा के समक्ष श्रीफल एवं मिष्ठान भेंट कर चरण वंदना करते हुए आशीर्वाद लिया।
इस दौरान संत हरि प्रेमप्रकाशी एवं संत उमेश प्रेमप्रकाशी ने गुरु पूर्णिमा की महत्ता बताते हुए कहा कि गुरु के बिना ज्ञान की प्राप्ति संभव नहीं है। वहीं गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर शहर के आनंद नगर कॉलोनी स्थित स्वामी ध्यानगिरी महाराज आश्रम एवं पुरानी अनाज मंडी स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर में गुरु पूर्णिमा महोत्सव हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया।

Recommended