बस्सी.जयपुर जिले के बस्सी उपखण्ड में टमाटर की बम्पर पैदावार होती है, यहां से पंजाब, हरियाण, गुजरात, जम्मू-कश्मीर, दिल्ली व आगरा सहित देश के कई हिस्सों में बिकने के लिए जाता है, यदि इन टमाटरों से बस्सी में ही उत्पाद बनाए जाए तो टमाटर बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार भी दे सकता है, लेकिन ना तो स्थानीय व्यापारी इस ओर कदम उठा रहे हैं और ना ही सरकार। बस यहां के टमाटर पैदा करने वाले किसानों को इसकी उपज का मूल्य मिल जाता है और कृषि विपणन बोर्ड को टमाटर मण्डी के माध्यम से टैक्स मिल जाता है।
Category
🗞
News