• 2 days ago
मौसम में इन दिनों एकाएक परिवर्तन होने लगा है। राजधानी जयपुर में भी अब दिन का मौसम गर्म हो रहा है। रात को हल्की ठंडक अभी भी बरकरार है। वहीं दिन में धूप के तेवर अब आमजन को परेशान करने लगे हैं। लोगों को दिन में धूप की चुभन अब महसूस होने लगी है। प्रदेश के पूर्वी जिलों में भी अब गर्मी के तेवर तीखे होने लगे हैं। भरतपुर संभाग में भी दिन में कड़ाके की धूप पड़ रही है। इस कारण आमजन दिन में पसीने से तरबतर होने लगे हैं।

Category

🗞
News

Recommended