• 28 minutes ago
उज्जैन ( मध्य प्रदेश ) - आज महाशिवरात्रि के मौके पर महाकाल के दरबार में केंद्रीय मंत्री राम मोहन नायडू और गायक हंस राज रघुवंशी ने हाजिरी लगाई। इस दौरान केंद्रीय मंत्री राम मोहन नायडू ने कहा कि बहुत दिनों से मन था यहां आने का। आज शिवरात्रि के पावन मौके पर यहां आने का मौका मिला। हमने देश की सुख-शांति के लिए प्रार्थना की। इसल दौरान गायक हंस राज रघुवंशी ने कहा कि मैं बहुत सालों से आ रहा हूं यहां लेकिन जब भी यहां आता हूं तो मुझे एक नया एहसास होता है। मैं बाबा महाकाल से प्रार्थना करता हूं कि बाबा के चरणों में जो आए उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी हो।

#MAHAKAL #UJJAIN #RAMMOHANNAIDU #HANSRAJ

Category

🗞
News

Recommended