प्रयागराज, उत्तर प्रदेश: तीर्थनगरी प्रयागराज में चल रहे विश्व के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन महाकुंभ का समापन हो चुका है। डेढ़ महीने तक चले दिव्य, भव्य, अलौकिक और अविस्मरणीय महाकुंभ में 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने गंगा, यमुना और सरस्वती की पवित्र त्रिवेणी में आस्था और विश्वास की डुबकी लगाई। 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर महाकुंभ का अंतिम महास्नान हुआ और इसमें डेढ़ करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र संगम में स्नान किया। गुरुवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ का दौरा किया और विधिवित सनातन धर्म के सबसे बड़े आयोजन के समापन का ऐलान किया। इस अवसर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुंभ नगरी में श्रद्धालुओं की सेवा में जुटे सुरक्षा कर्मियों, परिवहन कर्मियों, सफाई कर्मचारियों, नाविकों आदि के साथ संवाद किया और उनका सम्मान भी किया।
#MahaKumbh #MahaKumbhMela #MahaKumbh2025 #MahaKumbhMela2025 #Prayagraj #UP #KumbhSnan #SangamSnan #GangaPoojan #AmritSnan, #BasantPanchami #JunaAkhada #NiranjaniAkhada #Mahamandleshwar #Kinnar Akhada #DigitalMahakumbh #Mahashivratri #AntimSnanParv
#MahaKumbh #MahaKumbhMela #MahaKumbh2025 #MahaKumbhMela2025 #Prayagraj #UP #KumbhSnan #SangamSnan #GangaPoojan #AmritSnan, #BasantPanchami #JunaAkhada #NiranjaniAkhada #Mahamandleshwar #Kinnar Akhada #DigitalMahakumbh #Mahashivratri #AntimSnanParv
Category
🗞
News