• 13 hours ago
प्रयागराज, यूपी : महाकुंभ-2025 की पूर्णाहुति के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गंगा मंडपम में आयोजित विशेष संवाद कार्यक्रम में पुलिसकर्मियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा, "सीनियर पुलिस अधिकारी खुद फील्ड में उतरे। ये चीजें दिखाती हैं कि जब लीडरशिप सामने हो और स्वयं नेतृत्व कर रहा हो, तो फिर कोई चुनौती, चुनौती नहीं रह जाती। यही कार्य इस आयोजन के अवसर पर किया था। किसी कोने में बैठकर विद्वेष भावना टिप्पणी कर देना अलग विषय है, लेकिन ईमानदारी के साथ जिसने महाकुंभ के आयोजन को देखा है और इसमें भागीदार बना है, महाकुंभ के बारे में वही बोल सकता है। जो भी यहां आया, उसने दो बातों की चर्चा जरूर की...।"


#prayagraj #mahakumbh #prayagrajmahakumbh #trivenisangam #pmnarendramodi #pmmodiblog #eknathshinde

Category

🗞
News

Recommended