भोपाल ( मध्य प्रदेश ) - कांग्रेस के मध्य प्रदेश के अध्यक्ष जीतू पटवारी द्वारा पीथमपुर में यूनियन कार्बाइड का जहरीला कचरा जलाने के आरोप पर मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने पलटवार करते हुए कहा कि यह कांग्रेस का कचरा है। कांग्रेस ने भोपाल में मौत बांटी थी, 10 लाख से ज्यादा लोग यूनियन कार्बाइड से कांग्रेस प्रशासन की लापरवाही की वजह से मारे गए थे। उन्होंने जीतू पटवारी पर पलटवार करते हुए कहा कि जीतू पटवारी में जितनी समझ है वो उतना काम कर रहे हैं। उनको शर्म आनी चाहिए और जनता से माफी मांगनी चाहिए। सीएम मोहन यादव ने राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के मौके पर जनता को बधाई देते हुए कहा कि हमारा साइंस टेक्नोलॉजी मंत्रालय सभी क्षेत्रों में काम कर रहा है।
#BHOPAL #MP #MOHANYADAV #JITUPATWARI #CONGRESS #UNIONCARBIDE
#BHOPAL #MP #MOHANYADAV #JITUPATWARI #CONGRESS #UNIONCARBIDE
Category
🗞
News