स्वर्णनगरी के सौन्दर्यकरण को लेकर विगत समय में किए गए प्रयासों से शहर के मुख्य मार्गों की रंगत में सुधार अवश्य आया है लेकिन इन्हीं मार्गों के किनारों पर मानो हादसों की बिसात बिछी हुई है। सडक़ किनारे बने नाले की पट्टियां जगह-जगह से उखड़ी हुई है। जिससे सडक़ किनारे चलने वाले राहगीर विशेषकर रात के समय में गिर कर जख्मी हो सकते हैं। इनमें गोवंश सहित अन्य पशुधन गिर सकता है। अहम बात यह है कि ये सभी जगहें नगरपरिषद कार्यालय के आसपास है। फिर भी जिम्मेदारों का ध्यान इस तरफ नहीं जा रहा। शहर में कई जगहों पर सीवरेज के मैन हॉल के ढक्कन भी क्षतिग्रस्त हैं। उनके चलते भी हादसे की आशंका बनी हुई है।
Category
🗞
NewsTranscript
00:00.