छतरपुर: शहर के बस स्टैंड पर आवारा सांड ने आतंक मचा दिया है. मंगलवार को सांड ने एक फल के ठेले को तहस-नहस कर दिया, जिसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जिसमें दिख रहा है कि दुकानदार फल बेच रहा था. तभी रॉकेट की तरह सांड वहां आया और ठेले पर छलांग लगा दिया. जिससे पूरा ठेला ध्वस्त हो गया और सारा फल नीचे बिखर गया. वही, इस दौरान फल खरीद रहे ग्राहकों को चोटें भी आई हैं. व्यापारी रफीक ने बताया "आवारा जानवरों की दहशत बनी रहती है. फल दुकान लगाना भी मुश्किल हो गया है." वहीं, मोबाइल दुकानदार निखिल जैन ने कहा, "मेरी दुकान के सामने आए दिन सांड लड़ते रहते हैं. बीते दिनों में 3 गाड़ियां तोड़ी थी. लेकिन नगरपालिका इनको पकड़ नहीं पा रही है." छतरपुर नगरपालिका सीएमओ माधुरी शर्मा ने कहा, "समय-समय पर सूचना मिलने पर आवार पशुओं को पकड़ा जाता है. टीम बनाकर एक बार फिर आवारा पशुओं को पकड़कर उचित जगह भेजा जाएगा."
Category
🗞
NewsTranscript
00:00Oh
00:30Oh
00:32Oh
00:34Oh
00:36Oh
00:38Oh
00:40Oh
00:42Oh
00:48Oh
00:50Oh
00:58Oh
01:00Oh