आज का दौर ज्ञान और नई-नई तकनीकी के विकास और उसे अपनाने का है। मौजूदा समय में कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) का असर हर कहीं देखने को मिल रहा है। एक तरफ युवा क्लासिक साहित्य से लेकर दर्शनशास्त्र, कविता-शायरी आदि की पुस्तकों से दूर होता नजर आ रहा है, वहीं दूसरी ओर कॅरियर निर्माण के लिए वह गाइड बुक्स से लेकर अन्य सामग्री में खुद को झोंक भी रहा है। युवाओं में ई-बुक्स, ऑडियो बुक्स और ऐप्स से पढ़ाई करने का चाव निरंतर बढ़ रहा है। गौरतलब है कि इस बार विश्व पुस्तक दिवस की थीम ‘अपने तरीके से पढ़ें’ रखी गई है। जैसलमेर के सबसे व्यस्त हनुमान चौराहा पर अवस्थित जिला पुस्तकालय में प्रतिदिन दर्जनों की संख्या में युवा अध्ययन के लिए पहुंच रहे हैं।
Category
🗞
NewsTranscript
00:00how to train