जैसलमेर के जिला अस्पताल जवाहिर चिकित्सालय में अग्रिशमन वाहनों और एम्बुलेंस के सायरनों ने गुरुवार दोपहर के समय हर किसी का ध्यान अपनी ओर आकृष्ट किया। किसी संभावित आपदा की आशंका को लेकर लोग बड़ी तादाद में अस्पताल पहुंचे। वहां पहुंचने पर उन्हें यह जानकर राहत मिली कि यह अग्रिशमन विभाग की मॉकड्रिल का हिस्सा है। इस मॉकड्रिल के माध्यम से अस्पताल में किसी तरह की अनहोनी होने से उत्पन्न हालात से निपटने की तैयारी को दर्शाया गया। सहायक अग्रिशमन अधिकारी केपी सिंह ने जरूरी जानकारियां दी। जिसमें मरीजों को आगजनी के समय किस तरह बचा कर निकालना है और उपचार के लिए ले जाना है, अग्रिशमन यंत्रों का इस्तेमाल किस तरह किया जाए, इसकी जानकारी दी गई।
Category
🗞
News