Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • today
इस्लामाबाद की कठपुतली शहबाज शरीफ सरकार और उसके असली मालिक जनरल आसिम मुनीर ने सोचा भी न था..उनके साथ वो सलूक हो गया..अभी तो कार्रवाई की पहली किस्त ही लागू हुई है..अभी तो भारत सरकार ने ट्रेलर ही दिखाया है..अभी तो उसके हिसाब की असली पिक्चर बाकी है..लेकिन अभी से पूरा पाकिस्तान बिलबिला उठा है..भारत पानी रोकने के लिए इन्फ़्रास्ट्रक्चर नहीं बना पाया है, इसलिए अभी कोई बड़ी चुनौती नहीं है लेकिन इसे रोकने के लिए हमें सक्रिय होना होगा..मसलन चीन भी इस मामले में हमें मदद कर सकता है..चीन से कई नदियां भारत में आती हैं तो चीन भी पानी रोकने के लिए व्यवस्था कर सकता है..अगर सर्वाइवल की ही बात आ जाएगी और पानी नहीं बहेगा तो ख़ून ही बहाना होगा.सच ये है कि पाकिस्तान के राजनयिक हों या राजनेता या फिर दहशतगर्दों के सरगना या वर्दी वाले आतंकी..सबकी जुबां एक होती है..यकीन ना हो..तो भारत में 26/11 समेत कई आतंकी हमलों के मास्टरमाइंड आतंकी हाफिज सईद का ये पुराना बयान ही सुन लीजिए..

Category

🗞
News

Recommended