प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'आतंक की ज़मीन को मिट्टी में मिलाने' वाले बयान के बाद भारत सरकार पहलगाम आतंकी हमले पर एक्शन में है। CCS की बैठक के बाद पाकिस्तानी नागरिकों के वीज़ा रद्द कर दिए गए हैं; पहले से जारी वीज़ा 27 अप्रैल तक और मेडिकल वीज़ा 29 अप्रैल तक ही वैध रहेंगे। भारत में मौजूद पाकिस्तानियों को लौटने का निर्देश दिया गया है और भारतीयों को पाकिस्तान यात्रा न करने की सलाह दी गई है। इसके साथ ही, भारतीय नौसेना ने INS विक्रांत को MiG-29K फाइटर जेट्स के साथ समंदर में उतारा है और इसी महीने 26 राफेल मरीन विमान भी इस पर तैनात होंगे।
Category
🗞
NewsTranscript
00:00पहलगाम हमले के बाद प्रधान मंतरी नरेंद्र मुदी जुन्होंने आज कहा कि आतंक की जमीन को मिट्टी में मिला दिया जाएगा
00:06पाकिस्तान को जवाब देने की तैयारी शुरू हो गई है
00:09पहले से जारी वीजा 27 अप्रेल तक ही वैद है पाकिस्तान नागरिकों के मेडिकल वीजा 29 अप्रेल तक वैद है भारत में मौझूद पाकिस्तानी नागरिकों को वापस जाने के नर्देश दिये गए है
00:27इस खबर पर बातचीत करने के लिए सीधे हम रुक करते हैं आशीश हमारे साथ न्यूजरूम से जुड़ गए हैं आशीश ये जिस तरीके से बैठक कल हुई CCS की उसके बड़ा फैसला लिया गया और आप आक्शन भी दिखाई दे रहा उस फैसले के बाद
00:42जी हां बिल्कुल आप बिल्कुल ठीक कह रही हैं कल CCS की बैठक के बाद हमने देखा कि फॉरेंच सेकरेटरी ने कैसे ये बड़ा एलान किया कि जितने भी सार्क चार्टर के तहट लॉंग टर्म वीजाज हम देते हैं पाकिस्तानी नागरिकों को करीबन 2-500 लोग ऐसे थे
01:12किसी भी पाकिस्तानी नैशनल को वीजा नहीं दिया जाएगा जिनको दिया जा चुका है 27 तारिक तक वैद है अगर मेडिकल वीजास पे है 29 तारिक तक तब तक उनको वापस पाकिस्तान लोट जाना है इसके साथ ही आप देखिए कितना महतुपूर्ण है कि इंडियन्स को
01:42ABP News आपको रखे आगे