Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • yesterday
बॉक्स ऑफिस पर दूसरे वीकेंड भी छाई 'केसरी-2'

Category

🗞
News
Transcript
00:00दूसरे वीकेंड में केसरी 2 का कमाल जमकर होई कमाई
00:03अक्षय कुमार की फिल्म केसरी चैप्टर 2 ने दूसरे वीकेंड में करीब 19 करोड रुपे का कलेक्शन किया है
00:08ट्रेड रिपोर्ट्स के अनुमान बताते हैं कि 27 अप्रैल को फिल्म ने 8 करोड रुपए से ज्यादा कलेक्शन किया है
00:13जो शुकरवार के मुकाबले 2 गुने से भी ज्यादा है
00:15हालांकि पहले वीकेंड में अक्षे की फिल्म ने लगभग 30 करोड रुपे का कलेक्शन किया था
00:19और इस हिसाब से दूसरे वीकेंड में इसकी कमाई लगभग 30 फीसदी से थोड़ी ही कम हुई
00:23अब 10 दिनों में केसरी 2 का टोटल कलेक्शन करीब 65 करोड रुपे हो चुका है
00:27गौर तलब है कि फिल्म पर ओडियंस की तारीफों का असर खूब पड़ा है
00:30वर्ड ओफ माउथ के चलते दर्शक थीएटर तक खिंचे चले आ रहे हैं

Recommended