Vaibhav Suryavanshi को कैसे मिला IPL का कॉन्ट्रेक्ट?
Category
🗞
NewsTranscript
00:00राजस्थान रॉयल्स के मैनेजर रोमी भिंडर ने स्पोर्ट स्टूडे से बातचीत में बताया कि सिर्फ चेह गेंदों ने वैभव के IPL कॉंट्रेक्ट का रास्ता साफ कर दिया था।
00:08भिंडर ने बताया कि रॉयल्स के मैनेजमेंट ने इस खिलाडी को ट्राइल के लिए बुलाया था और वहाँ एक ओवर खेलते देख इसे टीम में लेने का मन बना लिया था।
00:15वैभव के ट्रायल के दौरान राहुल द्रविट और विक्रम राठहौड मौजूद थे। उन्होंने कहा कि आउक्षन के बाद तीन महीने तक वो हमारे साथ नागपूर में राजस्थान रॉयल्स के हाई परफॉर्मेंस सेंटर में था।